|
अपना Internet Data कैसे Save करें Internet Tips and Tricks |
डियर रीडर्स , अगर आपने Limited Internet Data Plan लिया हुआ है तो आपके लिए उसका जल्द ख़तम हो जाना भी चिंता का विषय है.कई बार हम अपने घर या Office में Internet Connection लेते हैं और उसका Wi-Fi Password किसी को पता चल जाए तो आगे से आगे पहुँचता रहता है और लोग Free में हमारा Internet use करते रहते हैं ,नतीजा ये निकलता है की Internet Data Plan जल्द ही ख़त्म हो जाता है.
जिन्होंने Unlimited Internet Data Plans लिए हुए हैं उनके लिए Data ख़त्म होना तो टेंशन नही रहता लेकिन अगर आपके Wifi को कोई और use कर रहा हो तो उसकी Speed जरुर कम हो जाती है.
अपना इन्टरनेट डाटा कैसे बचाएं ?
इस पोस्ट में मै आपको अपने Internet Connection के Data को बचाने का तरीका बता रहा हूँ.ये पोस्ट उनके लिए ज्यादा उपयोगी है जिनका Internet Data Plans Limited है ,और जिनकाUnlimited है उन्हें इस तरीके से ज्यादा Internet Speed हासिल करने में मदद मिलेगी.
Browser के Address bar में “192.168.1.1” Type कीजिए और उसके बाद अपने Admin Pageपर चले जाइए. वहां पर आपको 'डीएचसीपी क्लाइंट लिस्ट' DHCP Client List लिखा हुआ दिखाई देगा.वहां पर जो भी Device आपके Wifi से Connected है वो दिखाई दे जाएगा. हर Device का अलग नाम होता है इसलिए अपनी Device को पहचानना आसान होगा.
अपने Router के Defaults Log in और Password को बदल दीजिए. ये Password सभी को पता होता है इसलिए ये सबसे पहला काम होना चाहिए. Password बदलने के बाद सभी Device में भी New Password डालना पड़ेगा.
Apna Internet Data Kaise Bachayen ?
Router का नाम बदल कर पड़ोसियों के लिए अपने Router की पहचान को भी मुश्किल किया जा सकता है. Wireless Menu में Service set Identifiers सर्विस सेट आइडेंटिफायर यानी एसएसआईडी SSID मिलेगा जहां से इसको बदला जा सकता है. Router की Security Settings मेंWPA2 को चुनिए क्योंकि इसका एन्क्रिप्शन सबसे बढ़िया है.और सेव कर दें.
इस तरह आपका Internet Data कोई और use नही कर सकेगा और आपको Internet Dataबचाने में Help मिलेगी.
Jitter Speed Test
ReplyDelete